शिमला- जसपाल ठाकुर
कटल कप 2021 के समापन अवसर पर वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया गोलछा के कटल क्रिकेट ग्राउंड में आना हुआ। साथ में गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कुसुमटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, अधिवक्ता हाई कोर्ट शीतल व्यास, युवा मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र, कुफरी पंचायत के उपप्रधान शशांक अत्री, कमल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, गोलछा कवि व नावग के समस्त बूढ़े बच्चे महिलाएं उपस्थित रहे।
इसमें फाइनल मैच DA सपोर्ट्स और वाटसन 11 के बीच खेला गया, जोकि सुपर ओवर तक गया। जिसमें वाटसन इलेवन ने जीत हासिल की। प्रथम पुरस्कार 50000 प्लस ट्रॉफी सेकंड प्राइस 25000 प्लस ट्रॉफी और तीसरा पुरस्कार ट्रॉफी प्लस 25000 गोलछा को दिया गया।
पहले सेमीफाइनल में अनिल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया और दूसरा सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच सुधांशु और फाइनल का मैन ऑफ द मैच वाटसन को दिया गया। सीरीज अंकित ठाकुर को दिया गया।