देहरा- आशीष कुमार
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते नैहरनपुखर आज भी वर्षाशालिका की सुविधा से महरूम है। यही नहीं आज दिन तक विभाग इस स्थान पर वर्षाशालिका का निर्माण नहीं कर पाया जिस पर स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध जताया है। लोगों का आरोप है कि कई बार विभाग को यहां पर वर्षा शालिका बनाने के लिए कहा, परंतु आज दिन तक कोई इसका निर्माण नहीं करवा पाया।
आपको बता दें नैहरनपुखर बाजार में खरीददारी करने के लिए हजारों लोग इस स्थान से होकर गुजरते हैं। वहीं एनएच से सटे इस बाजार में वर्षा शालिका न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात होने पर लोगो को किसी दुकान की छत का आसरा लेना पड़ता है । यही नहीं कइ बार लोगो को वर्षा शालिका न होने की वजह से भीगना भी पड़ता है बताते चलें कि नेहरन पुखर के समीप ही सरकारी आईटीआई भी है जहां से रोज छात्र भी आगमन भी करते है वह भी इस सुविधा से महरूम हैं।
क्या कहते हैं लोग
विनायक ठाकुर, रोहित चौहान, राहुल चौहान, संजीव राजपूत नैहरनपुखर में वर्षा शालिका बनाने की मांग बहुत पुरानी है, परंतु आज दिन तक किसी ने भी यहां इसे बनाने की जहमत नहीं उठाई। काफी वर्ष पहले यहां पर वर्षा शालिका होती थी परन्तु विभाग ने किसी कारण वर्ष उंसे तोड़ दिया था उसके बाद आज दिन तक यह नहीं बन पाई। दिन में हजारों लोगों यहां से आगमन करते हैं वहीं कई बार बरसात होने की वजह से लोगो को इस समस्या से झूझना भी पड़ता है। विभाग से अनुरोध है लोगो को जल्द ही इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। वर्षा शालिका निर्माण जनता हित की मांग है।
पंचायत प्रतिनिधियों का ये है कहना
दयाल पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार का कहना है कि विभाग को कई दफा इस बारे में सूचना दे चुके हैं परंतु आज भी विभाग वर्षा शालिका की मांग पर कोई संभव कदम नहीं उठा पाया है। जिससे लोगो में भारी रोष है। पीडब्ल्यूडी एवम एनएच विभाग दोनों को ही इस संदर्भ में जल्द कोई एक्शन लेना चाहिए।
बीडीसी दयाल धजाग, बढ़हूं रंजना धीमान ने बताया कि लोगों को इससे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वैसे भी नैहरनपुखर खरीदारी एवम आगमन का मुख्य स्थान है यहां पर वर्षा शालिका होनी ही चाहिए। इसके निर्माण के लिए बीडीओ परागपुर से भी बात की जाएगी वहीं सम्बंधित विभाग को भी अवगत करवाया जाएगा।