लंज/कांगड़ा- निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा व चंगर क्षेत्र की पंचायत लपियाणा में पिछले दो दिनों से से हेंडपंप लगने का कार्य जोरों से चल रहा था लेकिन जैसे ही हेंडपंप लगाने की मशीन लपियाणा में स्थित गुरूद्वारा में पंहुची व हेंडपंप लगाने लगी तो जेई व आईपीएच विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुच गए व हेंडपंप लगाने का कार्य रोक दिया।
ऐसे में जलशक्ति विभाग मण्डल शाहपुर पर सवालिया निशान खड़े करते हुए स्थानीय निवासी एडवोकेट विरेंद्र कुमार ने कहा है की रविवार सुबह से 100 मीटर के दायरे में उत्तम सिंह,गोवर्धन सिंह व किकर सिंह के घर के लिए भी हेंडपंप लगाए गए है लेकिन जव गाडी गुरूद्वारा में हेंडपंप लगा रही थी तो विभाग कैसे कार्य को रूकवा सकता है उन्होने कहा कि अगर सरकार द्वारा हेंडपंप लगाने पर रोक लगा रखी है थी तो तीन जगह पर विभाग के कर्मचारी व अधिकारी क्यूं नहीं पंहुचे ।
उन्होने कहा कि इस गुरूद्वारे में सैंकडों लोग आते है व पानी कि किल्लत को देखते हुए पिछले 10-15 सालों से हर नेता को यहां पर हेंडपंप लगाने की गुहार लगा चुके है । पर किसी प्रकार की सुनवाई न होने पर खुद हेंडपंप लगाने की सोची लेकिन उसको भी विभाग ने नहीं लगने दिया है जवकि गांव में ही पिछले कल से सुबह तक तीन हेंडपंप लगाये जा चुके है।
यहां तक कि धार्मिक स्थल पर हेंडपंप लगाने पर विभाग द्वारा पुलिस कार्यवाही करने के वारे में कहा जा रहा है। विरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारा कार्य तो रोक दिया लेकिन जो कल से तीन हेंडपंप लगे है । विभाग को उनके विरूध कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए व उनको पूरी तरह से वंद करना चाहिए एक गांव में अलग अलग कानून कैसे हो सकता है ।
उन्होने कहा कि वह तीन दिन पहले शाहपुर डाकघर के पास से गुजर रहे थे तो वहां पर भी हेंडपंप लग रहा था तो क्या वह कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा था । उन्होने विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय कर्मचारियों की मिलिभगत से अन्य हेंडपंप लगाए गए है ।
इस मौके पर प्रवीण राणा,वनी सिंह,कामना देवी,सुलक्षणा देवी,वेदना, कुसुम, स्वर्ण सिंह,शशी वाला,सुमन सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं जब इस बारे में अधिशाषी अभियन्ता सुमित विमल कटोच से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा लपियाना में हैंडपम्प लगने की सूचना मिली तो एसडीओ को इस बारे में कार्य रोकने के आदेश दिए गए थे। साथ ही रविवार को अन्य हैंडपंप लगने के बारे में भी शिकायत मिली है।
सम्बंधित लोगों से कल परमिशन दिखाने को कहा गया है अगर परमिशन नहीं दिखाई जाती है तो उन पर भी उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।साथ ही मशीन को भी जब्त किया जाएगा।