बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में संपन्न हुई उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता

--Advertisement--

नूरपुर- देवांश राजपूत

बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर में वीरवार को उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्चुअल माध्यम से 32 स्कूलों के 290 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

सीनियर सैकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में कॉमरेड राम चंद्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैहन ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जसूर ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गंगथ ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सीनियर सैकंडरी एक्टिविटी कार्नर में कॉमरेड राम चंद्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैहन ने पहला,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सदवां ने दूसरा व नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर रूरल सांइस क्विज में राजकीय उच्च पाठशाला डन्नी ने पहला,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सदवां ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सूग भटोली ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर रूरल सांइस क्विज में ग्रेटवे स्कूल सुज्जल ने पहला,  सेक्रेड सॉल स्कूल रोड़ ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल राजा का तालाब ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर अर्बन सांइस क्विज में नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने पहला,  आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर ने दूसरा व बीटीसी स्कूल नूरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर अर्बन सांइस क्विज में नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने पहला,  राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नूरपुर ने दूसरा व आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में एंजल कॉमेंट स्कूल देहरी ने पहला,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खन्नी ने दूसरा व नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर मैथमेटिक्स ओलंपियाड में आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर ने पहला, ग्रेटवे स्कूल सुज्जल ने दूसरा व नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर रूरल साइंस एक्टिविटी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदौड़ी ने पहला,  ग्रेटवे स्कूल सुज्जल ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डैंकवां ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जूनियर अर्बन सांइस एक्टिविटी में नूरपुर पब्लिक स्कूल पहले व आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। सीनियर अर्बन सांइस एक्टिविटी में नूरपुर पब्लिक स्कूल पहले, आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल दूसरे व बीटीसी स्कूल नूरपुर तीसरे स्थान पर रहा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में एक और पैराग्लाइडर क्रैश, रूसी महिला पायलट घायल

हिमखबर डेस्क चार दिनों के भीतर हिमाचल में पैराग्लाइडर क्रैश...

दुबई में आईटीवी ट्रेलर ड्राईवर की रिक्तियों हेतु साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी...

सरकार खेलों के विषय में गंभीर, ले रही महत्वपूर्ण निर्णय – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने ढाडी में किया वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ  हिमखबर...