चम्बा- भूषण गुरुंग
दिवाली से एक दिन पहले उपमंडल डलहौज़ी के टप्पर पंचायत के गाँव चुनेहतर में आगजनी की घटना हुई है जहाँ पर आग लगने से गौशाला जल कर राख हो गई है। गनीमत रही कि समय रहते घर के लोगों ने गाँववालों की मदद से मवेशियों को बाहर निकाल लिया।
गौशाला के मालिक किशन चंद सपुत्र स्वर्गीय अमर नाथ और देस राज सपुत्र स्वर्गीय अमर नाथगांव चुनेहतर पोस्ट आफिस शेरपुर तहसील डल्हौजी जिला चम्बा ने बताया कि उनको इस आगजनी की घटना में काफी नुक्सान हुआ है जिसमे उनके 200 से 250 देवदार की लकडी के फट्टे, 50 से 60 देवदार लकड़ी की कड़ीयां, 8 से 9 चील की लकड़ी के नग,4 गाढ़े घास के, 2 हल और 2 रोल पाइप प्लास्टिक के जल कर राख हो गए है ।
वहीँ उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग का वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुँच पाया। वहीँ उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग की पाइप लाइन में भी पानी नहीं था जिस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।