शाहपुर- नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर के तहत पड़ती दरगेला पंचायत के ठम्बा गांव की केसरी सोसायटी द्वारा महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर शहीद अर्जुन सिंह की याद में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में लोकल वालीबॉल, ओपन वॉलीबॉल, रस्साकशी तथा महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की लोकल टीमों ने भाग लिया। वही ओपन टूर्नामेंट में पंजाब से आई हुई टीमों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार से रहा।
लोकल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचित फाइनल मुकाबले में भनाला की टीम ने नूरपुर की टीम को हराकर विजय को अपने पक्ष में किया। विजयी टीम को मोमेंटो और ट्रॉफी के साथ 6100 रूपए दिए गए। वहीं विजेता टीम को मोमेंटो के साथ 5100 रूपए दिए गए।
दूसरी तरफ ओपन वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा में फाइनल मुकाबला सत्यम नर्सिंग कॉलेज बसनूर और मंगवाल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में मंगवाल की टीम ने जीत हासिल की।
विजेता टीम को ट्रॉफी मोमेंटो के साथ 15000 रूपए और विजेता टीम को मोमेंटो के साथ 9000 रूपए पुरस्कार के तौर पर दिए गए।
वहीं अन्य मुकाबले रस्साकशी में दरगेला और ठम्बा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दरगेला की टीम ने ठम्बा की टीम को हराकर जीत को अपने नाम किया। विजयी टीम को 2100 रूपए इनामी राशि प्रदान की गई।
वहीं महिला की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पलक पठानिया ने इस खिताब को अपने नाम किया।
इस मौके पर मोनी वाला धीमान उपाध्यक्ष पंचायत समिति, दरगेला पंचायत के प्रतिनिधि, रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष के ऐल डोगरा, रोटेरियन राजेश राणा, केसरी सोसाइटी ठम्बा के समस्त प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।