बिलासपुर- सुभाष चंदेल
ग्राम पंचायत बडोल में साढ़े तीन सालों में 5 करोड़ 18 लाख रु विभिन्न विकास कार्य के लिए स्वीकृत करवाए गए । यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत बडोल के गांव बरवाड, बडोल , जमली ,तंयुर , ग़ुलाणी ,धनत्थर , थुराण , ज्वाह , पोली ,पंजीण ,प्लोट , नसाण में लोगों की समस्याओं को सुनने हुए दी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बडोल की 4 बेटियों अन्नय ,ईशा ,कनिष्का ,शिवांगी को 12 -12 हजार रु की एफडी बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 48 हजार रुपये की राशि वितरित की गई । उन्होंने बताया कि समोह से गेहडवीं ,थुरान सड़क के नवीनीकरण व सुधारी करण पर ₹10 करोड़ खर्च किये जा रहे है , 4 करोड़ रु से टिहरी पंजीण रच्छेडा सड़क का निर्माण कार्य जारी है ।
उन्होंने बताया की 3 करोड़ 11 लाख रुपये से तंयुर ,गूलानी , चिकनाघाट सड़क का निर्माण किया गया । एक करोड़ 39 लाख रुपये थुराण से पोली सड़क पर खर्च किये जा रहे है । 4 करोड़ रु से निर्मित होने वाली थुराण समलेटा ऋषिकेश वाया ज्वाह सड़क का निर्माण प्रगति पर है ।
विधायक ने बताया कि गेहडवीं क्षेत्र की पंचायतो के लोगों की पीने के पानी की समस्या का हल करने के लिए 19 करोड रुपए की उठाऊ पेयजल कारवीं से गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 20 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा । इस परियोजना से बडोल पंचायत को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता की महिलाओं को 4 करोड़ रु की राशि सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पिछले साढ़े तीन बर्षों में प्रदान की गई ।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें सुरक्षा, वित्तीय सहायता और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्राप्त हो सकें।
प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की लड़कियों को विवाह अनुदान के लिए शगुन योजना आरंम्भ की गई है । शगुन’ योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र झंडूता के 87 लाभार्थियों को 26 लाख 97 हज़ार रु प्रति व्यक्ति 31हजार रु की राशि वितरण वितरण किया गया ।
उन्होंने बताया कि शगुन योजना योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों को लड़की की शादी के लिए 31 हजार रुपये की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है ।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बडोल में 2018 में 5 लाख 60 हजार रु विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये गए । उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 13 लाख 55हजार रु विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये गए ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 26 लाख रु विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये गए ।उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में एक लाख 80 हजार रु विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करवाये । बडोल पंचायत में पटवार वृत की स्वीकृति करवाई ताकि लोगों को राजस्व सम्बंधित कार्यों की सुविधा घर द्वारा पर मिलेगी । हर बूथ पर गरीव व्यक्तियों को 5-5हजार रु प्रदान की गई ।
उन्होंने बडोल तथा ग़ुलाणी में पेयजल भण्डारण टेंक बनाने तथा कैल्शियम युक्त पेयजल पाइपों को बदलने के निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए ।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल , वाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ,पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह , ग्राम पंचायत प्रधान सुषमा देवी , उपप्रधान सुमन मिश्रा , अमर नाथ ,पुर्व ग्राम पंचायत प्रधान राखी मिश्रा , अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग रत्न देव ,एस डी ओ जल शक्ति मस्त राम चौहान उपस्थित थे ।