पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू
पठानकोट मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत जिला प्रशासनिक कंपलेक्स में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारियों एवं कर्मचारियों में वालीवाल का मैच करवाया गया।जिसमें एसडीएम पठानकोट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
यह मैच कान्गो पटवारी टीम एवं दूसरी टीम डीसी ऑफिस स्टाफ के बीच में करवाया गया।जिसमे डीसी ऑफिस स्टाफ की टीम विजय रही और दूसरे नंबर पर कांगो, पटवारी की टीम रही। एसडीएम पठानकोट के द्वारा विजेता टीम वह दूसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए गए।
इस विषय पर एसडीएम पठानकोट ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां होनी चाहिए।पंजाब तंदुरुस्त मुहिम के तहत जो की सरकार द्वारा चलाई जा रही है उनमे स्पोर्ट की गतिविधियां चलती रहनी चाहिए ताकि शरीर की फिटनेस बनी रहे और नशे से दूरी बनी रहे ।
इसके इलावा एसडीएम पठानकोट ने कहा कि बाकी विभाग के कर्मचारी भी जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेनिस भी खेलते हैं उनके भी मैच करवाए जाएंगे।
इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया , तहसीलदार लक्ष्मण, नायब तहसीलदार राज कुमार अन्य अधिकारी मौजूद रहे।