बिलासपुर- सुभाष चंदेल
जिला कांग्रेस सेवादल और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की साझी मुहिम और वैचारिक आदान प्रदान का सिलसिला धार टटोह, पंजगाईं, सोलग जुरासी और द्रोबड़ में पहुँच गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने की।
इस दौरान जहां इन कांग्रेस के नेताओं ने लोगों से कांग्रेस विचारधारा से जुड़ने की अपील की वहीं इन्होंने कांग्रेस सेवादल की सदस्यता के बारे में भी लोंगो को जोड़ा गया।
इस दौरान जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने में लोग जहाँ उत्साहित हैं वहीं पर सोलग में वयोवृद्ध कांग्रेस नेता लखु राम जी मात्र ऐसे नेता मिले जिन्होंने पूर्व विधायक मियां कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक स्व. दौलतराम सांख्यान से लेकर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर व वर्तमान समय में सदर कांग्रेस की सोलग बूथ कमेटी का जिम्मा सम्भाले हुए हैं और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता लखु राम हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार से लेकर वीरभद्र सिंह जी की कार्यशैली के बारे में बताते हैं और महात्मा गांधी जी के अहिंसावादी और उदारवादी विचारों से सबको अभिभूत करते रहते हैं।
इस मौके पर सदर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सेवादल एक अनुशाषित संगठन है और देश की लड़ाई में कांग्रेस सेवादल का योगदान अभूतपूर्व रहा है इससे युवाओं को जोड़ने का भी इन्होंने आह्वान किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, अधिवक्ता विजय ठाकुर, कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता लखु राम, धार टटोह के पूर्व प्रधान रणजीत ठाकुर, पूर्व प्रधान दलेल सिंह, ग्राम पंचायत पंजगाईं के पूर्व उप प्रधान अनुराज गौतम, जिला इंटक के अध्यक्ष जय कृष्ण शर्मा,द्रोबड़ पंचायत के वार्ड पंच मनोज कुमार, राम प्रकाश, कुलदीप ठाकुर,नन्द लाल, शेर सिंह, रामानंद, सुखराम, लंबरदार सुरेश चंद,सदा राम, संदीप कुमार, निशांत, रितेश कौशल, जगदीश व अन्य लोग मौजूद थे।