बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने हेतु हिमाचल के जिला चंबा में आयोजित होने जा रही नोवी नेशनल ड्रैगन बोट ट्रेडिशनल बोट रेस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लूहणु वाटर स्पोर्ट्स केंद्र बिलासपुर में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के जिला महासचिव ईशान अख्तर एवं लूहणू वाटर स्पोर्ट्स प्रभारी जमुना ठाकुर ने की । जबकि विशेष रूप से जिला चंबा के डलहौजी एसडीएम एवं सलुणी के कार्यकारी एसडीएम जगन ठाकुर एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के राज्य महासचिव डॉ पदम सिंह गुलेरिया ने शिरकत की।
हिमाचली परंपरा अनुसार बैठक में विशेष रूप से पहुंचे एसडीएम जगन ठाकुर एवं डॉ पदम सिंह गुलेरिया को हिमाचली टोपी एवं माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी देकर वाटर स्पोर्ट्स पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि इंडियन कायकिंग एंड कनोइग
एसोसिएशन एवं हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के तत्वाधान में 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2021 तक चार दिवसीय राष्ट्रीय ड्रैगनबोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से 1000 खिलाड़ी तथा लगभग 80 कोच एवं तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त के बाद प्रदेश कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के पदाधिकारी चमेरा लेक स्थित वाटर स्पोर्ट्स केंद्र तलेरू जिला चंबा में आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश का कायकिंग एंड कनोइग के राज्य महासचिव डॉ पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि नोवी नेशनल ड्रैगन बोट ट्रेडिशनल बोट रेस प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर पुरुष एवं महिला वर्ग का 200 मीटर 500 मीटर 2000 मीटर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन के पदाधिकारी कमल गौतम, सुरेंद्र सोनी, ईशान अख्तर, शालिनी शर्मा ,निर्मला राजपूत, जमुना ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।