जवाली, माधवी पण्डित:
उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत हरसर में ग्राम सभा का इजलास हुआ जिसमें आईआरडीपी से नाम काटने व नए नाम डालने की कार्रवाई शुरू हुई। जैसे ही कार्रवाई पढ़ी जाने लगी तो दो गुट बन गए। अगर किसी एक का नाम आईआरडीपी से काटने और दूसरे किसी को शामिल करने की बात की जाए तो एक गुट सहमत हो जाए और दूसरा गुट सहमत न हो।
बाद में पूर्व प्रधान व एक व्यक्ति में काफी गहमागहमी हो गई। गहमागहमी लड़ाई-झगड़े में तबदील हो गई। पंचायत कार्यालय में ही दोनों गुटों में काफी लात-घूंसे चले तथा दोनों पक्षों को काफी चोटें आईं। ग्राम सभा में लोगों की हाजिरी तो पूरी हो गई लेकिन लड़ाई-झगड़ा के कारण आम इजलास की कार्रवाई लड़ाई-झगड़ा की भेंट चढ़ गई।
इस बहसबाजी, लड़ाई-झगड़े व मारपीट का तभी वीडियो काफी वायरल हुआ। यह चर्चा का विषय बन गया। लड़ाई-झगड़े को लेकर हरसर पंचायत सुर्खियों में आ गई। इसी बीच थाना जवाली में सूचना दी गई। जवाली थाना से पुलिस हरसर पंचायत में पहुंच गई तथा पंचायत प्रधान सहित लोगों में बयान कलमबद्ध किए। चोटिल लोगों को पुलिस थाना में ले आई तथा मेडिकल करवाया। हालांकि बाद में पंचायत प्रधान ममता देवी की मौजूदगी में दोनों में आपसी राजीनामा हो गया।
पंचायत प्रधान ममता देवी ने कहा कि ग्राम सभा मे पूर्व प्रधान ने आकर कार्रवाई रजिस्टर लेने की कोशिश की तथा जब रजिस्टर नहीं दिया तो उसने हुड़दंग मचा दिया। अपात्र लोगों को आईआरडीपी से बाहर नहीं करने दे रहे थे। पूर्व प्रधान ने थाना में जाकर लिखित माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर दोबारा ग्राम सभा बुलाई जाएगी तथा पात्र लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा।