चम्बी, नितिश पठानियां
शाहपुर के चंबी मैदान में चंबी यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के समापन पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि पठानिया के पहुचने पर चंबी युवा यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।ओर फूल का बेच लगा कर सम्मानित किया। फाइनल मैच मटौर ओर खैरिया के बीच हुआ जिसमें खैरिया विजेता रहा और मटौर की टीम उप विजेता रही।मुख्यातिथि पठानिया ने विजेता ओर उप विजेता को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है।
उन्होंने आयोजन क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर सूबेदार राय सिंह,विवेक पतेडिया पूर्व युवा अध्यक्ष फहेतपुर उपप्रधान पंचायत हटपंग, क्लब प्रधान हितेश चौधरी, विनय कुमार पंचायत सदस्य, अक्षय रिहालिया,आकाश पटाकू, रिशव पटाकू, वनीत , रूबल,तनु मनकोटिया,विशाल भारद्वाज ,जागीर सिंह,अंकित पटाकू आदि युवा मौजूद थे।