चंबा, धर्म नेगी
जिले में पूर्व सैनिक कोटे से टीजीटी अध्यापकों के 39 पदों को भरने के लिए काउंसलिंग होगी। इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने जिले के सभी रोजगार कार्यालयों से पात्र अभ्यर्थियों की सूची मांगी है। सूची मिलने के बाद कॉल लेटर जारी किए जाएंगे। संभावना है कि दो अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी होगा।
जानकारी के मुताबिक पूर्व सैनिक कोटे से टीजीटी आर्ट्स के 39 पदों में से 18 पद सामान्य (पूर्व सैनिक) श्रेणी, 17 पद अनुसूचित जाति (पूर्व सैनिक) श्रेणी और चार पद अनुसूचित जाति पूर्व सैनिक श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। जिले के चंबा, सुंडला, भरमौर, चुवाड़ी आदि रोजगार कार्यालयों से पात्र अभ्यर्थियों की सूची पहुंच चुकी है। जबकि, जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और तीसा क्षेत्र से अभी तक यह सूची नहीं पहुंची है। विभाग ने संबंधित रोजगार कार्यालयों से जल्द पात्र अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करवाने का आह्वान किया है।
जिला शिक्षा उप अधिकारी चंबा हितेंद्र कुमार का कहना है कि पूर्व सैनिक कोटे से 39 पद भरे जाएंगे कहा कि इसके लिए सभी रोजगार कार्यालयों से पात्र अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है। जल्द अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय पहुंचने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।