न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने मानसून सत्र में 2009 की अधिसूचना को जारी करने के लिए ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला से उनके आवास पर मुलाकात की। कर्मचारियों ने 2009 की अधिसूचना को मानसून सत्र में जारी करने का आग्रह किया।
ज्वालामुखी, शीतल शर्मा
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने मानसून सत्र में 2009 की अधिसूचना को जारी करने के लिए ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक ज्वालामुखी प्रधान विपन कुमार रक्कड़, ब्लॉक प्रधान जीवानंद, अश्वनी शर्मा, अवतार सिंह हिमाचल प्रदेश परिवहन देहरा के अध्यक्ष तथा राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैध के साथ जिला कांगड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर और करीब 60 कर्मचारियों ने विधायक से मुलाकात कर 2009 की अधिसूचना को मानसून सत्र में जारी करने का आग्रह किया।
स्मरण रहे कि एसोसिएशन इसी माह में कांगड़ा के दूसरे विधायक से मुलाकात थी। इससे पहले जिला कार्यकारणी विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से भी कर्मचारी मिल चुके अन्य जिलों में भी कर्मचारी अपने अपने विधायकों से मिलकर 2009 की अधिसूचना को मानसून सत्र में जारी करने के प्रयास कर रहे हैं।
राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य ने कहा की केंद्र सरकार 2009 से एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को फैमिली पेंशन दे रही है। जिसे आठ राज्य लागू कर चुके हैं परंतु चार साल में एसोसिएशन ने लगातार इस अधिसूचना को हिमाचल में लागू करने के प्रयास किए हैं परंतु अभी तक कर्मचारियों के हाथ खाली हैं उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की मानसून सत्र में अधिसूचना को तत्काल जारी किया जाए।