सोकणी दा कोट पंचायत टीकाकरण केंद्र में उमड़ी लोगों की भीड़, शारीरिक दूरी का नियम भूले

--Advertisement--

सौकनी दा कोट पंचायत में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को आज टीकाकरण के लिए केंद्र घोषित किया गया है। जैसे ही लोगों को पता चला कि यहां पर टीकाकरण हो रहा है तो यहां पर बहुत से लोग एकत्रित हो गए।

धर्मशाला, राजीव जस्वाल

सौकनी दा कोट पंचायत में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को आज टीकाकरण के लिए केंद्र घोषित किया गया है। जैसे ही लोगों को पता चला कि यहां पर टीकाकरण हो रहा है तो यहां पर बहुत से लोग टीका लगवाने के लिए आंबेडकर भवन के बाहर एकत्रित हो गए।

 

लोगों की भीड़ बढ़ने के साथ-साथ सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का हुजूम बढ़ गया। यहां पर कोविड-19 अंगेस्ट खनियारा के स्वयंसेवियों ने मौके पर जाकर जनता को जागरूक किया पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व टीम समय पर न पहुंचने के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा।

 

यहां पर महज एक आशा वर्कर ही पहुंची हुई थी, जिसे लोगों ने यह कहा कि वह टोकन जारी कर दें। उससे भीड़ नियंत्रित रहेगी और सभी उसी हिसाब से टीकाकरण करवाएंगे। लेकिन आशा वर्कर ने टोकन जारी नहीं किए। आशा वर्कर किरण का तर्क है कि पता नहीं है कि यहां के लिए कितनी डोज आ रही हैं ऐसे में ज्यादा टोकन देने पर परेशानी होगी।

 

वहीं, खंड विकास अधिकारी डा. संजय भारद्वाज ने बताया कि कुछ समय वैक्सीन पहुंचाने में लगा। यहां देरी हो गई थी। लोगों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए पंचायत के प्रधान को भी कहा गया है। उन्होंने कहा जरूरत के हिसाब से पुलिस को सूचित किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 नियम की सभी पालना करें। वहीं स्वयंसेवियों ने इस बारे में पहले कोविड-19 ग्रुप को फिर, बीएमओ को औ उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता को भी सूचित किया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...