देहरा, शीतल शर्मा
विधानसभा क्षेत्र देहरा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि ने सोमवार को देहरा के जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर जहां केंद्र सरकार की पैरवी की तो वहीं प्रदेश सरकारों पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना काल में हिम्मत है तो प्रदेश सरकारें पेट्रोल डीजल के दाम कम करके दिखाए।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कुल कर मिलाकर 42 रुपये लेती है बाकी का टैक्स प्रदेश सरकार लगाती है। उन्होंने कहा कि देश भर के सभी राज्य सरकारें पेट्रोल डीजल के रेट कम करने में सक्षम हैं। रवि ने कहा कि पेट्रोल डीजल से राज्य सरकारों को भारी राजस्व मिलता है। वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शत प्रतिशत सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में ही बनेगी। उन्होंने कहा कि देहरा की इस सौगात का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जाता है। रवि ने कहा कि मेरे पास सारा रिकॉर्ड है की कब इसकी नोटिफिकेशन हुई। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल 2010 को इसकी नोटिफिकेशन हुई और 3 साल पहले तक के सारे रिकॉर्ड मेरे पास हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि 520 करोड़ रुपये सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के निर्माण के लिए सेंक्शन हो गए है।
वहीं इस मौके पर नगर परिषद देहरा की अध्यक्षा सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकियत सिंह परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, जिला भाजपा प्रवक्ता अमित राणा उपस्थित रहे।