चलवाडा, शिबू ठाकुर
प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चलने के चलते सरकार के अहम कदम उठाते हुए वैक्सीनेशन के लिए सरकार के निर्देशानुसार जगह जगह वैक्सीनेशन सैंटर वना कर 18पलस के युवाओं को वैक्सीन लगाने के कैपौं का आयोजन किया जा रहा है।
ताकि सिनियर सिटीजन के साथ साथ अव 18पलस के युवाओं को भी वैक्सीन की डोज देने में भी कोई कमी नहीं रहे। ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके। वहीं सिविल अस्पताल जवाली के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलवाड़ा में ग्राम पंचायत चलवाड़ा के 18पलस के 100 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जिन्हें कुछ समय के लिए वैठाया गया तथा उसके उपरांत उन्हें घर भेजा गया।
वहीं वैक्सीनेशन सैंटर राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में 18पलस के 100युवाओ को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। यहां सभी युवा वैक्सीनेशन करवाने में काफी उत्साहित दिखे।जिन्हें वैक्सीनेशन के दौरान पूछा गया किसी भी दिक्कत के वारे तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आ रही।
वहीं डॉ आरुषि तथा रीना कुमारी ने बताया कि ज्वाली के चलवाड़ा में एक नया वैक्सीनेशन सैंटर वनाया गया है ताकि कोई भी युवा वेक्सीनेशन करवाने से वंचित न रह सके। जिसके लिए उन्होंने चलवाड़ा वासीयों को वदाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही लक्ष्य है कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे। तभी इस महामारी पर कावू पाया जा सकता है।
इस कैंप में डा० आरूषि , फार्मासिस्ट रीना कुमारी,दुर्योधन सिंह, रविन्द्र कुमार,पवन कुमार ,आशा वर्कर आशा देवी, अनु रानी ,का सहयोग रहा।