धमरोल, नरेश कुमार
हमीरपुर उपमंडल भोरंज तहसील के गांव धमरोल में एक गाय 15 फीट की ऊंचाई से गिर गई और उसे काफी चोटें आई और उसकी एक टांग टूट गई। जैसे ही ग्राम वासियों को पता चला, वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैटनरी अस्पताल भरेड़ी को सूचित किया। तुरंत ही अस्पताल से चिकित्सक अधिकारी नीरजा कटोच अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंची। बैटनरी डॉक्टर नीरजा कटोच ने गाय का निरीक्षण किया और उपचार शुरू किया। गाय की एक टांग पूरी तरह टूट गई थी और काफी मुश्किल के बाद गाय की टांग का सफल प्लास्टर किया।
डॉक्टर नीरजा कटोच ने उन लोगों का धन्यवाद किया जिन लोगों ने इस मौके पर उनका साथ दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेसहारा पशुओं का ध्यान रखें और ऐसे खुले में आवारा ना छोड़ें। इस मौके पर हैप्पी क्लब के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और उनकी टीम के लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने और गांव धमरोल के लोगों ने बैटनरी टीम के साथ मिलकर पूरा सहयोग किया।