नूरपुर, देवांश राजपूत
इंजीनियर जेएस राणा ने लोक निर्माण विभाग मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता एक्सियन के रूप में अपनी कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह वह नूरपुर में लोक निर्माण विभाग उपमंडल में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत थे। बुधवार शाम को ही उन्हें पदोन्नत कर अधिशाषी अभियंता के पद पर नियुक्त किया गया। उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि वो अाज इस पद पर पहुंचे हैं।
अपना कार्यभार संभालने के बाद जेएस राणा ने कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाना व उन्हें समय सीमा के भीतर पूरा करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाई जाएगी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, और वो कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।
उन्होंने कहा कि नूरपुर मंडल में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कई निर्माण कार्य चल रहे हैं, वह जल्द ही विभाग के सहायक अभियंताओं के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे व उन्हें समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जहां कहीं पर उपमंडल क्षेत्र के अधीन सड़काें के रखरखाव या फिर संपर्क मार्गाें में कार्य की जरूत होगी, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा, ताकि लाेगों को परेशानी की सामना न करने पड़े। सबसे पहले उन क्षेत्रों में कार्याें को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी जहां पर हालात सहीं नहीं है, वो इस बात का ख्याल खुद रखेंगे कि हर क्षेत्र का विकास हो सके।
शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा करके वास्तु स्थिति को भी देखा जाएगा। यह क्षेत्र काफी बड़ा भी है, इसलिए प्राथमिकता के तौर पर पहले उन क्षेत्रों को चयनित किा जाएगा जहां पर सबसे पहले काम की जरूरत हाेगी, और उसके बाद चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य आगे बढ़ेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, कांगड़ा जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नूरपुर उपमंडल इकाई के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार धीमान ने भी जेएस राणा को अधिशासी अभियंता का कार्यभार संभालने पर बधाई दी है।