12th Exam: सीबीएसई की तर्ज पर प्रोमोट होंगे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के छात्र

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की तैयारी चल रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले में सीबीएसई की तर्ज पर आगे बढ़ने की बात कही है। सीएम ने कहा कि इस बारे में फैसला पांच जून की कैबिनेट की बैठक में ही होगा।  बुधवार को अपने सरकारी निवास ओक ओवर शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं करवाने के बारे में हिमाचल सरकार पांच जून को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में फैसला लेगी।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जहां तक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बात है तो उसी तर्ज पर चीजें देखी जा रही हैं। राज्य सरकार इस संबंध में आगे बढ़ रही है। इस बारे में उन्होंने उच्च अधिकारियों से बुधवार को ही बात की है। उधर,  सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बुलाने का फैसला पांच जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा।

उच्च शिक्षा निदेशक ने इस बाबत जिला अधिकारियों से वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। जरूरत के हिसाब से शिक्षकों को स्कूलों में बुलाया जाना प्रस्तावित है। कैबिनेट बैठक में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने को लेकर भी इस दौरान चर्चा होने की संभावना है। यूजीसी ने सभी राज्यों को जारी पत्र में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने को कहा है। स्कूलों में पहले ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई को आगामी दिनों में भी जारी रखने का फैसला लिया हुआ है। कैबिनेट बैठक में कॉलेजों की परीक्षाओं पर भी फैसला आ सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...