चुवाडी, भूषण गुरूंग
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत करंट लगने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
वीरवार शाम करीब 7.30 बजे सिविल अस्पताल चुवाड़ी से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि तीन युवक एक युवक को अस्पताल में लेकर आए है और उस युवक की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंच गई और युवकों के बयान दर्ज किए।
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत जतरून के सारना गांव के चार युवक वीरवार शाम कलम खड्ड में मछलियों का शिकार करने के लिए गए और वे मछलियों को पकडऩे के लिए बिजली के करंट का इस्तेमाल कर रहे थे। उसी दौरान जोगिंदर सिंह का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया तथा पानी में करंट होने के कारण अचेत हो कर गिर गया।
बाकी तीनों युवक उसे उठा कर सिविल अस्पताल चुवाड़ी ले आए। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शाम शर्मा ने बताया कि जब वह युवक को अस्पताल में लेकर आए तो उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस थाना चुवाड़ी में आई.पी.सी. की धारा 336,304,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।