चमोली, अतुल उनियाल
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड में देर रात लगभग साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में रात साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। वोल्कानो डिस्कबरी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र चमोली था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ 24 मई को रात 12:31:45 यानी बारह बजकर 31 मिनट और 45 सेकंड पर ये भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। 4.3 मेग्निट्यूड का ये भूकंप जोशोमठ, में चमोली जिले में आया। 24 मई 2021 12:31 पूर्वाह्न (जीएमटी +5:30) पर आया ये भूकंप 22 किमी की गहराई पर 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस भूकंप में फिलहाल कोई भी भवन हानि पशु हानि और जनहानि नहीं हुई।