नगरोटा सूरियाँ, मुनीश पॉल
ज्वाली विधानसभा के नगरोटा सूरियां में वैक्सीनेशन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में तैयार किया है। वीरवार को यहां भारी संख्या में लोग पहुंचे।
सुबह 10 बजे तक वैक्सीन लगाने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं था तो लोग भड़क गए। सेंटर पर आई भीड़ को देखते हुए नायब तहसीलदार और पुलिस भी मौके पर पहंुची पर लोगों को संभाल पाना मुश्किल ही था।
सेंटर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही है, वहीं बुजुर्ग भी पहुंच रहे हैं जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुछ देर के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी बंद करा दिया था। हालांकि बाद में लोगों को समझाइश देकर घर भेज दिया गया।