कांगड़ा, राजीव जसवाल
कोरोना महामारी में प्रदेश की आम जनता की मदद के लिए कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
पार्टी हाईकमान द्वारा बनाई गई कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान मिलने के बाद पूर्व मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में मीडिया को संबोधित किया और अपनी आगामी रणनीति के बारे में जानकारी दी, पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों की मदद करने के लिए अपनी प्लानिंग तैयार कर पूरे प्रदेश में टीमों का गठन कर लिया है जिसमें कांग्रेस के सभी ऑर्गनाइजेशन मिलकर काम करेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग कोरोना से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 01892-260038 पर कॉल कर सकते हैं।
ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करेगा, उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर ये हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम करेगा प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकता है।
साथ ही कांगड़ा जिला में 3 एंबुलेंस फ्री सेवा भी शुरू की जा रही है। इसी तर्ज पर पूरे प्रदेश में ये सेवाएं जी जानी हैं। जीएस बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगों को बचाना ओर लोगों को जागरुक करना है।
उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक किट बनाई जा रही है जो पूरे प्रदेश में फ्रंट वारियर्स को दी जाएगी, साथ ही पूरे प्रदेश को सैनीटाइज करने की तैयारी भी की जा रही है।
पहले चरण में शहर और बाजार सैनेटाइज किये जाएंगे, फिर ब्लॉक स्तर पर भी सैनेटाइज किया जाएगा और गांव भी किये जाएंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कई जगह कोरना मृतकों के अंतिम संस्कार करने में दिक्कत आ रही है, इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने एक टीम तैयार की है जो पूरी सुरक्षा के साथ कोरोना मृत्कों का दाह संस्कार करेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा में अगर किसी को कोरोना हो रहा है तो उन्हें ऑक्सिमिटर ओर दवाइयां दी जा रही हैं। इसी तर्ज पर हिमाचल सरकार को भी इसी तरह की सेवाएं देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गायब हैं जबकि उनकी जिमेदारी इस समय महत्वपूर्ण है परंतु उनका कोई बयान नहीं आ रहा, ना ही कोरोना की स्थिति के बारे में वे जानकारी देते नजर आ रहे हैं।
बाली ने कहा कि मेरी नियत इस मौके पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की नहीं है, हम इस समय प्रदेश की जनता की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार बताए कि उन्हें हमसे क्या मदद चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को कालाबाजारी को रोकना चाहिए ताकि दवाइयां ओर ऑक्सिमिटर आम जनता तक उचित दामो पर पहुंच सके। साथ ही सरकार को चाहिए कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की क्या स्थिति है यह भी प्रदेश की जनता को जानकारी मिले।
आज आम जनता बेरोजगारी, बीमारी और कालाबाजारी से परेशान है सरकार को आम जनता की मदद के लिए कालाबाजारी पर रोक लगानी चाहिए ताकि कहीं तो जनता को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं अस्पताल मरीजों से फुल हैं। सरकार को चाहिए कि होम आइसोलेशन के बजाए उनके लिए पहले की तरह व्यवस्था करके उन्हें परिवार से अलग रखा जाए ताकि उनके परिवार को इस खतरे से बचाया जा सके ।
आज एक परिवार पूरा पॉजिटिव हो रहा है तो उसको देखने वाला कोई नहीं, जिससे गांव में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार को इसपे भी विचार करना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री जीएस बाली के साथ युथ कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव गोकुल बुटेल, NSUI पंजाब के प्रभारी तरसेन सिहोत्रा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह और जिला युथ कांग्रेस कांगड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु मौजूद रहे।