चम्बा, भूषण गुरुंग
आज सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार बकलोह के आसपास के क्षेत्रों मे पुलिस के कड़े लोगो द्वारा कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए लोगो ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते अपनी अपनी घरो के लिए जरूरतो के सामान खरीदते हुए नज़र आए।
सुबह ठीक 10 बजे बकलोह क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकाने खोल दि। जैसे ही दुकाने खुली बैसे ही दुकान के आगे भीड़ एकत्रित होना शरू हो गया। सभी ने अपनी अपनी बारी में सम्मान लेते गए और अपने अपने घरों की और चल दिए । और ठीक 1 बजने को 10 मिंट पहले ही दुकानदारों द्वारा अपना समान को समेटना शरू कर दिया और दुकाने बंद कर के अपने घरो को चल दिये।
वही चोककी इंचार्ज रमेश कुमार ने सभी को हिदायत दि कि यदि 1बजे के बाद कोई सामान देता हुआ पाया जाता है। तो उनपर शकत से शकत कार्रवाई की जाएगी।