शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आलम यह है कि प्रदेशभर में मई के महीने में बारिश और बर्फबारी हो रही है। प्रदेश के विभिन्न मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को गरज के साथ बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है।
पिछले कुछ दिनों से अंधड़-बारिश और ओलों का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में व्यापक ओलावृष्टि से फसलों को नुक्सान हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 15 मई तक अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की आशंका जताई है।
11, 12 व 13 मई को 10 जिलों में आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, सिरमौर, कांगड़ा, सोलन, मंडी, चम्बा और कुल्लू जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है।