कोटला – स्वयंम
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ चुकी है। और कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो गज दूर रहने की सलाह दी गई है । यह बात जिला परिषद सदस्य नर्मदा ठाकुर ने कोटला मे कहीं । उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे अपने घरों में ही रहें और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें । और घर से बाहर निकलते मास्क जरूर पहने। ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके।
वह लोगों को मास्क और सेनीटाइजर भी बांट रही है । उन्होंने कहा कि जनता को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें। और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते यदि आपके वार्ड में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है या कोई व्यक्ति बाहर से आता है , तो तुरंत उसकी सूचना अपने पंचायत प्रतिनिधि , आशा वर्कर या स्वास्थ्य विभाग को दें ।
उन्होंने कहा कि जनता को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकारे अपना दायित्व निर्वहन कर रही है । तथा सरकार द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पालन करें। और मैं हमेशा फोन पर जनता के संपर्क में रहूंगी। ताकि जनता की जो सेवा हो सके उसे पूरा करूंगी।