फतेहपुर, अनिल शर्मा
डा. पीसी सैनी, उपनिदेशक कृषि विभाग कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के तहत उपमंडल फतेहपुर में कृषि विभाग ने एफसीआइ के सहयोग से गेहूं खरीद केंद्र खोला है। यहां पर किसान सरकार की ओर से निर्धारित 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं बेच सकते हैं। गेहूं खरीदने के बाद विभाग तीन दिन के भीतर राशि किसानों के बैंक खातों में जमा करवा देगा।
गेहूं बेचते समय किसानों को केंद्र में जमीन का पर्चा, आधार कार्ड व बैंक खाते की प्रतिलिपि जमा करवानी होगी। जिला कांगड़ा में करीब 94 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की पैदावार होती है। करीब 34 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा है जबकि शेष क्षेत्र बंजर है। फतेहपुर, जवाली के डैम एरिया और पंजाब के साथ लगते इंदौरा क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा होने से इस बार गेहूं के बेहतर पैदावार हुई है। सरकार ने एफसीआइ के माध्यम से गेहूं खरीदने के लिए फतेहपुर में खरीद केंद्र खोल दिया है।
किसान साथ लाएं ये दस्तावेज
गेहूं बेचते समय किसान अपने साथ आधार कार्ड, जमीन का पर्चा और बैंक खाते की प्रतिलिपि लेकर आएं।
सरकार ने फतेहपुर में गेहूं खरीद केंद्र खोला है। किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी जाएगी। राशि का भुगतान किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा।