जवाली,माधवी पंडित:
जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोई। यह कहावत रविवार को जवाली-32मील मार्ग पर सच साबित हुई। रविवार को हरियां के पास कार (एचपी 54बी-0648) सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा डाली गई चिकनी मिट्टी से स्किड होकर पूरी तरह से पलट गई लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि चालक को कोई चोट नहीं आई।
अगर कार थोड़ी सी आगे चली जाती तो करीबन 150 फिट गहरी खाई में गिरती। लोगों ने चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। चालक की हालत ठीक है तथा चालक ने बताया कि वह हौरी देवी से पालमपुर को जा रहा था कि उक्त स्थान पर टायर चिकनी मिट्टी पर स्किड हो गया और कार पलट गई। गनीमत रहा कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।