देहरा, मनु
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा इकाई द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन किया गया ।इकाई सचिव सुनील ठाकुर ने कहा वर्ष 2009 में हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय विश्वविद्यालय की सौगात प्राप्त हुई थी दुख की बात यह है कि 11 वर्ष बीतने के बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं हुआ है ।
स्थानीय विधायक ने स्थानीय सांसद ने प्रदेश सरकार ने इसे राजनीति का अखाड़ा बनाया हुआ है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा जब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तब तक वे अपना आन्दोलन जारी रखेगी। आने वाले समय में प्रदेष सरकार किस प्रकार युवा वर्ग का सामना करेगी। विद्यार्थियों के हित को नजरंदाज करने का भुगतान आने वाले चुनाव में सरकार को करना पड़ेगा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उग्र आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रदेष सरकार की रहेगी ईकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर ने कहा कि मिड टर्म परीक्षा होने के बावजूद मजबूरन विद्यार्थियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की वास्तविक स्थिति कितनी खराब है।
बार बार धरनो के बावजूद सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।ईकाई छात्रा प्रमुख शबनम ने कहा कि अगर इसी तरह प्रदेष सरकार सोती रही तो आने वाले समय मे विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को और उग्र रूप देगी।
धरना प्रदर्शन में ईकाई उपाध्यक्ष विनोद , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूनम , बलवीर और निशा, राहुल, मोती, राकेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे ।