महिंद्र सिंह:बग्गा/कुठेड़
पुलिस थाना जवाली के अन्तर्गत पुलिस चौकी कोटला के अधीन 32 मील रानीताल मार्ग पर बग्गा के नजदीक एक पेंट से भरा ट्रक PB06B-0703 Tata407 जिसे चालक अजीत कुमार पुत्र ओम प्रकाश वटाला/ गुरदासपुर चला रहा था ट्रक का संतुलन बिगड़ने से पलट गया।
स्थानीय लोगों से सहयोग से ड्राइबर को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक के पलटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन ट्रक चालक अजीत कुमार को मामूली चोटें आई हैं। जिसको की कुठेड़ अस्पताल में प्राथमिक जांच के लिए ले जाया गया हैै। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |