चम्बा, भूषण गुरूंग
कांडी- अथेड सड़क मार्ग पर फंगेई के पास एक पिक अप गाड़ी ( एच 73 ए 0583 ) अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ फुट नीचे जा गिरी ।
जिससे उसमें सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को उपचार हेतु मैडिकल कालेज चम्बा को ले जाया गया है ।
बहरहाल मौके पर तेलका पुलिस चौकी के प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं ।