कोटला, स्वयम
कोटला में आयोजित श्री सत्य साईं सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश की कोटला समिति द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 60 युवाओं ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर टांडा मैडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर विकास की टीम ने 60 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया। साई समिति के जिला अध्यक्ष शेष भूषण ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9-30 बजे से 10-30 बजे तक साईं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में सरकार के कोरोना संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया गया। सामुदायिक भवन में प्रवेश द्वार पर बकायदा सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर हर किसी को प्रवेश दिया गया।बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को इस आयोजन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।