नगरोटा सूरियां, निजी संवाददाता
विकास खण्ड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत हड़सर कि पंचायत पनालथ के वार्ड नं 4 के सदस्य विवेक चौधरी ने पंचायत समिति नगरोटा सूरियां द्वारा प्रस्ताव संख्या 9816 के अंतर्गत दिनांक 03-22-2021 को प्रस्ताव पारित किया है।
जिसके अंतर्गत उंन्होने उपायुक्त कांगड़ा को विकासखंड नगरोटा सूरियां की पंचायतों वेही पठियार ,भटेहर, धांगड़ धार -2 ,हार,लाहडू, लुध्याड, मारियाना,नारगाला,पलौड़ा, पनालथ ,व त्रिलोकपुर के बीपीएल परिवार जिन्हें पहले बीपीएल मुक्त कर दिया गया था, लेकिन वास्तव में इन ग्राम पंचायतों में अभी भी गरीब परिवार है तथा उन परिवारों का बीपीएल में आना अनिवार्य है । इस बाबत डीसी कांगड़ा को लिखित में शिकायत की है ।
उन्होंने मांग की गई है कि उपरोक्त पंचायतों का बीपीएल सर्वेक्षण पुनः करवाया जाए । ताकि योग्य बीपीएल परिवारों को उनका हक मिल सके और इन पंचायतों का विकास बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार से हो सके।