केंद्र की सभी राज्यों को चिट्ठी- ‘होली-ईद, ईस्टर पर बरतें सख्ती,भीड़ इकट्ठी न होने दें

--Advertisement--

दिल्ली, शिवम् 

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को त्योहारों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के अफसरों को चिट्ठी लिखकर स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिए हैं, खासतौर पर होली, ईद, शब-ए-बारात और ईस्टर को देखते हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों के अफसरों को लिखा कि त्योहरों पर भीड़ इकट्ठी न हो इसके ध्यान रखा जाए और सख्ती बरती जाए। बता दें कि कई राज्य पहले ही होली और अन्य त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। कोरोना के उछाल को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में पहले ही होली और अन्य त्योहारों पर पाबंदियां लगाई गई हैं।

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मॉल, सिनेमाघरों, साप्ताहिक बाजारों, मेट्रो सेवाओं और धार्मिक स्थानों को संक्रमण फैलाने वाले सबसे संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए सभी जिलाधिकारियों इन जगहों पर covid-19 संबंधी दिशा-निर्देशों को लागू करने का प्रयास तेज करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में अब सार्वजनिक स्थानों पर होली का जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है।लोग अब न तो किसी सार्वजनिक जगह पर, और न ही सोसाइटी या दफ्तरों में होली का जश्न मना सकेंगे।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं जहां लॉकडाउन नहीं वहां BMC ने सार्वजनिक जगहों पर होली नहीं खेलने के निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश में भी ज्यादा लोगों के जुटने पर मनाही है तो वहीं बिहार में भी नितिश सरकार ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर होली नहीं खेलने को कहा है। बता दें कि भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं। वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है जो करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...