जवाली, माधवी पंडित
कांता कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन चल्वाडा में मंगबार 23 मार्च 2022 को शहीदी दिवस मनाया गया । जिससे कांता कॉलेज की पर्धनाचार्या डॉ सुरभि अग्गार्वल सहित समस्त स्टाफ शामिल रहा। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज प्रधानाचार्या ने शहीदों को याद किया और उनके सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित किया ।तथा प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफजनों ने पुष्प अर्पित कर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।
इस अबसर पर समस्त स्टाफ ब प्रशिक्षु फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के 20 छात्र मौजूद रहे ।और इन् सभी ने कोविड-19 के नियमों का पालन किया और शहीदों की याद में प्रशिक्षुअध्यापिका निधि ने भाषण देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए की भारत देश के प्रति दिए गए इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता और कहा कि आज जिस तरह से हम स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे हैं वह इनके ही बलिदान की देन है। इसके साथ ही थर्ड सेमेस्टर के प्रशिक्षु अध्यापक निखिल ने शहीदों के प्रति अपने विचार रखते हुए कहा कि देश के प्रति जीना तो हर कोई सिखाता है पर देश के लिए मरने की कला शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव सिंह ने सिखाई ।
इसके साथ ही फर्स्ट सेमेस्टर की विशाली ब कृतिका ने देश भक्ति गीत गा कर देश के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही सहायक प्राध्यापक प्रदीप पठानिया ने देशभक्ति गाना गाकर श्रद्धांजलि दी और सहायक प्राध्यापिका शिवानी चौधरी ने भी शहीदों को याद करते हुए उनके देश के प्रति योगदान पर एक सुंदर भाषण दिया.
अत: अन्त में कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ सुरभि अग्रवाल ने देश के वीर जवानों का देश भक्ति गीत गाकर देश का गौर्वानिव्त करने वाले शहीदों को नमन किया और उन सभी शहीदों को याद किया जिन्होंने देश के प्रति अपना बलिदान दिया है। इस सारे अवसर पर समस्त स्टाफ सहित प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी कोविड-19 के नियमों का पालन किया और सामाजिक दूरी बनाए रखी।