शिमला, जसपाल ठाकुर
बुशैहर कल्याण सभा, शिमला की एक विशेष बैठक 21मार्च को प्रधान बलदेव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आशियाना रैस्टोरेंट, दि रीज शिमला में हुई।
बैठक में सबसे पहले स्वर्गीय भजन दास कायथ गांव कीम, गोपाल कृष्ण गौतम गांव शिगंडा, नन्द लाल गांव चक्कटी और रामा नन्द गांव गौरा के आकस्मिक निधन होने पर सभा ने दो मिनट का मौन रखकर प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और शौक संतप्त परिवार को असहनीय क्षतिपूर्ति को सहने की शक्ति दे और उन द्वारा बुशैहर सभा दी गई सेवाओं को भी याद किया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव सैन राम नेगी कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले काफी समय से सभा की बैठक न होने का कारण बताया और सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । बैठक में विस्तृत विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया गया कि सबसे पहले तो रामपुर बुशैहर सभी सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क एकत्र करने के बाद अगली कार्यकारणी की बैठक दिनांक 30 मई 2021को जनरल हाउस की बैठक में तिथि निर्धारित की जाएंगीं और सभा की नई कार्यकारिणी का गठन करके वार्षिक सम्मेलन बुलवाया जायेगा ।
और निर्णय लिया कि अगली बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा है ताकि सर्वसम्मति से निर्णय लिये जा सके ।
बैठक में सलाहकार प्रेम लाल नेगी, उपप्रधान जीसी देषटा, मनमोहन सिंह नेगी, संगठन सचिव गोविन्द चौहान, कार्यालय सचिव विवेकानंद कायथ, क्षेत्रीय सचिव बहादुर सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य पदम ठाकुर, लक्ष्मण शर्मा, प्रकाश चन्द, उदय सिंह डोगरा, हरि प्रकाश, देव राज शर्मा, मोहन डोगरा, संजीव ठाकुर, आत्मा राम, रूद्रमणी शर्मा, योगेश्वर, कुन्दन, जय चन्द, राजेंद्र व सुरेश इत्यादि ने भाग लिया ।