बिलासपुर, सुभाष चंदेल
17 मार्च से बिलासपुर में शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी पूरी कमर कस ली है। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने शहर के गुरूदारा चौक से मेले स्थल को जाने वाले रास्ते को वन-वे करने का प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही मेले स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित किया है।
मेले स्थल में दो सेक्टर व सांस्कतिक संस्थाओं के स्थल को अलग सेक्टर बनाया गया है। इन सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं, यह रूल्स कल यानि 17 मार्च से शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही 23 मार्च तक यह रूल्स पूरी तरह से लागू रहेंगे।
जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मेले स्थल व साथ रौड़ा सेक्टर को मिलाकर तीन पार्किंग एरिया बनाए है। जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा में एक पर्किंग, दूसरी लुहणू क्रिकेट मैदान व तीसरी प्रशासनिक व वीआईपी मूवमेंट के लिए वाॅटर काॅम्पलेक्स में बनाई गई है। इसी के साथ इन पार्किंग एरिया में टैफिक विंग के कर्मचारी तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले स्थल सहित शहर की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 220 पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है। जिनमें 90 होमगार्ड, 70 बिलासपुर पुलिस व 60 बटालियन से पुलिस कर्मचारी बुलाए गए है। उन्होनंे बताया कि 17 मार्च से 23 मार्च तक बिलासपुर मेले स्थल पर तैनात रहेंगे। इसके साथ मेले स्थल पर ही पुलिस विभाग का एक कंटोल रूम बनाया जाएगा। जहां हर गतिविधि की अधिकारियों के पास जानकारी होगी।
उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए योजना बद्ध तरीके से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगीं। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर डोन कैमरे की शुरूआत भी हो जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपायुक्त से परमिशन मिल जाएगी और इसको मेले में शुरू कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में एक निजी डोन कैमरा आॅपरेटर से भी
संपर्क कर लिया गया है। जल्द यह सुविधा शुरू हो जाएगी।