मंडी, 16 मार्च :
स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 में आयोजित की जा रहीं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं की कड़ी में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मेले के पांचवें दिन पड्डल में छिंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के अलावा महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है । मेले में देश भर के नामी पहलवान दंगल के दावं-पेच दिखांएगे।

इस मौके उपायुक्त ने सभी पहलवानों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत का प्राचीन खेल छिंज आज भी देश के कोने-कोने में लोकप्रिय है । यह मनोरंजन के साथ साथ साथ लोगों को तन्दरुस्त रहने का भी सन्देश देता है।
उन्होंने कहा कि हमारी परंपराओं के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है। हम सबका दायित्व बनता है कि हम नई पीढ़ी अपनी परंपराओं और विरासत के महत्व से परिचित करवाएं और इनसे जोड़ें।
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में कुश्ती के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा।