महिंद्र सिंह/बग्गा-कुठेड़:
आज दिनाक 13-03-2021 को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र कुठेड़ में वरिष्ठ नागरिक के लिए कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया | इस शिवर में स्थानीय क्षेत्र के चिकित्सक डा.अनिल वर्मा के माता-पिता श्री जैसी राम व् श्रीमती सुमन वर्मा ने अपना पंजीकरण करवा कर पहली खुराक लेकर इस शिवर का शुभारंभ किया |
78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री जैसी राम जो कि सेनानिर्वत शिक्षक है | इन्होने टीका लगा कर इलाके के लोगों को यह सन्देश दिया है कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय निवासी बिना किसी संकोच के टीकाकरण के लिए आयें तथा सरकार की इस मुहिम को सफल बनाये |