इंदौरा, व्यूरो
विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत भदरोआ पंचायत में युवा क्लब भदरोआ द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत भदरोआ के प्रधान कविता द्वारा किया गया। युवा क्लब भदरोआ के प्रधान ने बताया इस प्रतियोगिता मैं हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर पंजाब से लगभग 32 टीमें भाग ले रही हैं इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 51000 द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 की इनामी राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कविता ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर युवाओं को ₹21000 की प्रोत्साहन राशि दी। इस अवसर पर प्रधान पति सुरेश कुमार ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए ताकि युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर खेलों की तरफ लगाया जा सके युवा को नशे के अंधकार से बाहर निकाला जा सके। इस अवसर पर उनके साथ सुमित ,अमित ,बंटी, हैप्पी नानू, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।