ज्वालामुखी, गुरदेव राणा
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के अंतर्गत थाना खुंडियां के पुलिस दल-बल ने यातायात नियमों का उलंघन करने बालों पर नकेल कसते हुए चंगर के क्षेत्रों खुंडियां, लगडू चौकी के अंतर्गत अलग -अलग जगह पर नाकू लगाकर जुर्माना वसूल किया। थाना खुडियां के पुलिस दस्ते जो कि चालान कर रहे थे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने अलग अलग जगह नाके लगाकर 14 चालान से 1800 रुपये जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने बिना शीट बेल्ट,बिना लाईसेंस चालकों व इसोंरेंस के चालान काटे।
इसके अलावा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई व कोरोना महामारी से बचाव के लिए एस ओपी का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस ने सभी चालकों को सीट बेल्ट लगाने, दोपहिया वाहनों में हैलमेट लगाने की हिदायत दी और बिना लाइसेंस ड्राइविंग न करने व नशे में वाहन न चलाने की भी हिदायत दी और बताया कि ऐसे अपराध करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है, इसलिए सभी चालक यातायात नियमों का सही से पालन करें और अन्य को भी जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके क्योंकि सामूहिक प्रयास से ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।