बद्दी:हाऊसिंग बोर्ड फेस-1 में दिनदहाड़े चोरी, लाखों की नकदी व गहने ले उड़े चोर

--Advertisement--

बद्दी/सोलन जीवन वर्मा 

इंडस्ट्री एरिया बद्दी-नालागढ़ में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। बद्दी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर हाऊसिंग बोर्ड फेस-1 मकान नंबर-102 के रहने वाले व्यापारी भागीरथ के घर दिनदहाड़े चोरों ने लाखों की नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की घटना का पता तब चला जब परिवार अपनी दुकान से दोपहर के समय लंच करने घर पहुंचा। इस दाैरान परिवार ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखे करीब 4 लाख रुपए नकद व ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया था।

व्यापारी भागीरथ ने बताया कि वह स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पत्नी व बेटी दुकान के लिए रवाना हुई थीं, जब वापस डेढ़ बजे घर लौटीं तो दरवाजे खुले हुए थे। व्यापारी ने बताया कि अलमारी में दुकान के सामान के लिए एकत्रित की गई 4 लाख रुपए की नकदी व दूसरे कमरे में लाखों की ज्वैलरी रखी थी, जिसे लेकर चोर फरार हो गए। व्यापारी ने तुरंत चोरी की सूचना बद्दी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

हाऊसिंग बोर्ड रैजीडैंट वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीव कौशल का कहना है कि एरिया में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। पुलिस भी क्राइम को कंट्रोल करने में नाकाब साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री के दौरे पर उनका घेराव करते हुए समस्या से अवगत करवाया जाएगा ताकि एरिया के लोग बिना किसी डर से एरिया में रह सकें।

एरिया पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि एरिया के लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हाऊसिंग बोर्ड में व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन व्यापारी दुकानें बंद कर पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि शिमला से फोरैंसिक टीम को बुलाया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...