नगरोटा सूरियां, मुनीश
नगरोटा सूरियाँ के समाज सेवी व क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिज्ञ संजय गुलेरिया ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु एक लाख रुo का योगदान दिया है l गुलेरिया ने 1 लाख एक सौ एक रु. का चैक मंदिर विभाग प्रचारक दीपक जी को भेंट करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मंदिर निर्माण में अपना हिस्सा डालने का मौका मिला है.
संजय गुलेरिया कारोना काल में भी लोगों की धन व अन्न से मदद करते आये हैं और उन्होंने कई मौकों पर लोगो को दवाएं ब मास्क वितरित किये हैं l हमेशा समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं।