इंदौरा, व्यूरो
पन्द्रेहड़ पंचायत में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों के साथ चम्बा,पठानकोट और इंदौरा क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मुकाबला खन्नी और चुवाड़ी टीम के बीच हुआ जिसमें खन्नी टीम ने विजय हासिल की।आयोजको ने स्थानीय पंचायत उपप्रधान सिकन्दर राणा को मुख्यतिथि के रूप में आमंत्रित किया।सिकन्दर राणा ने विजेता टीम को 7100 रुपये इनाम राशि और उपविजेता टीम को 5100 रुपये इनाम राशि के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सिकन्दर राणा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को कराने का मकसद यही है कि आज की युवा पीढ़ी नशे का परित्याग कर खेलों में अपनी रुचि दे ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके।उन्होंने कहा कि उन्होंने इसी उद्देश्य के साथ इस खेल के मैदान का निर्माण कराया था जिससे युवाओं को खेलने के लिये प्लेटफॉर्म मिल सके।सिकन्दर राणा ने कहा कि इस मैदान में लगातार खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और बहुत जल्द वो जहाँ बॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाने जा रहे है।