दरगेला/शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा के तहत पड़ते दरगेला गांव में युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित युवा कार्य शिविर के अंतर्गत भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने दरगेला गांब में पौधरोपण और सफाई अभियान का आयोजन किया। इस आयोजन में भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों द्वारा 50 पोधो का पोधारोपण किया गया।
इसी अभियान के दूसरे आयोजन में भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान किया गया। जिसके अंतर्गत युवाओ ने गांब के रास्तो की सफाई के साथ प्राकतिक जल स्तोत्रों और उसके आसपास के इलाके की सफाई की गयी।
इस मोके पर भगत सिंह युवा क्लब के प्रधान अनीश कुमार , रोहित,साहिल, अभिनव, स्पर्श, संगम,आदि राणा ,सुरेश,केशव,आदि युवा उपस्थित रहे।