मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर, सूरज विश्वकर्मा
स्थानीय नगर में तामजीद अशरफ़ समाजवादी पार्टी के नए नगर अध्यक्ष नियुक्त किए गए। मुंगराबादशाहपुर के लाई मंडी साहबगंज निवासी तामजीद असरफ पुत्र स्वर्गीय अशरफ़ अली को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिलाध्यक्ष जौनपुर लालबहादुर यादव के निर्देश पर मुंगराबादशाहपुर नगर का सपा से नगर अध्यक्ष बनाया गया।
यह खबर सुनते ही नगर के सपा कार्यकर्ताओं,परिवार सहित मित्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव,पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, विशाल यादव, विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल, मोहम्मद आजम खान, सभासद सुरेश सोनी, शैलेंद्र साहू, अभिषेक शुक्ला, परवेज लंबू नेता, पीपी गुप्ता, फैसल मंसूरी,जिला सचिव रामलाल पाल, युवजन सभा अमित यादव, अध्यक्ष यूथ फरहान आलम समेत सपा के नेताओं ने तामजीद अशरफ़ को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं।