बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर की एस आई यू टीम द्वारा स्वारघाट के समीप हरियाणा के युवकों से चरस की एक बड़ी खेप बरामद की है।इसी कड़ी में देर रात जब बिलासपुर की एस आई यू टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश कुमार तथा आरक्षी मनीष कुमार जब स्वारघाट आर टी ओ बैरियर नालियां के पास नाकाबंदी पर थे तो इन्होने एक इनोवा हरियाणा नंबर HR54D-5121 से तलाशी के दौरान 1 किलो 24 ग्राम चरस बरामद की।
कार में सवार तीनों युवकों की पहचान सचिन कुमार (23) पुत्र रामकुमार गांव मलिकपुर डा0 महमूदपुर तहसील साहा जिला अम्बाला हरियाणा मनोज कुमार (25)पुत्र नरेश कुमार गांव व डा0 व तह0 नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा
सौरभ कुमार(19) पुत्र टीटू राम गांव व डा0 व तह0 नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एन डी पी एस एक्ट की धाराओं 20,25,29 में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।