फतेहपुर/अनिल शर्मा :-
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला के निर्देशन से जय परशुराम युवा मंडल घडोली ने पांच दिवसीय कार्य शिविर का शुभारंभ किया और पहले दिन में तालाब की साफ सफाई की गई जिसकी अध्यक्षता फतेहपुर ब्लॉक कि स्वयंसेविका मीनु वाला ने की और युवाओं को स्वच्छता की ओर ध्यान आकर्षित किया जिसमें तालाब और जल स्त्रोतों को साफ सुथरा रखने की सलाह दी और जल स्त्रोत कि हमारे जीवन की एक अमूल्य श्रृंखला क्योंकि जल ही जीवन है.
जब तक हम जल स्त्रोतों को साफ सुथरा और उनका निर्माण नहीं करेंगे तो दिन प्रतिदिन हमारे जीवन में जल की कमी आती रहेगी जिसके लिए युवाओं को हर संभव प्रयास करने की सलाह दी इस कार्य को करवाने के लिए जय परशुराम युवा मंडल के प्रधान रवि कुमार व सदस्य पंकज शुभम शर्मा सूरज शर्मा साहिल शर्मा रवि कुमार बिशंबर दास राकेश कुमार शिवकुमार अन्य मौजूद रहे.