कार्यालय संवाददाता — मंडी
हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता व अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोड़ने को लेकर संघर्ष जारी है। संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश महासचिव अनिल सेन की अध्यक्षता में अपनी प्रमुख मांगों बारे वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया से मिला। प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि उनका संगठन पिछले तीन वर्षों से इस मांग के लिए संघर्षरत है। प्रदेश भर में संगठन द्वारा व अनुबंध से नियमित कर्मचारियों द्वारा सभी एसडीएम व तहसीलदारों के माध्यम से 60 से अधिक ज्ञापन सरकार को भेजे जा चुके हैं।
आज तक संगठन व कर्मचारियों को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, मंडी जिला अध्यक्ष कृष्ण यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार कौशल, प्रेस सचिव मुरारी लाल ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन रावत, दीपक शर्मा, अशोक शर्मा, हरिदास, नरेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।